वार्षिक उत्सव में छात्र- छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां , विद्यालय स्टाफ का किया सम्मान ।
रायला क्षेत्र के ईरांस ग्राम पंचायत के जोधड़ास में विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया। जोधड़ास के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय के संस्था प्रधान बंटी टेलर ने बताया कि कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
विद्यालय के श्रेष्ठ परिणाम देने वाले, खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
वही छात्र छात्राओं के साथ साथ विद्यालय स्टाफ का साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया
इस मौके पर पीओ राम प्रसाद शर्मा , संस्थाप्रधान बंटी टेलर , शांतिलाल टेलर ,सहकारी समिति व्यवस्थापक महेंद्र जाट , ओमप्रकाश आमेटा , मदन लाल आमेटा , महावीर गुर्जर, सांवर कुमावत , पूरण जाट सहित अतिथियो द्वारा छात्र छात्राओं सहित विद्यालय स्टाफ को सम्मानित किया गया ।