*अग्रवाल एवं चौधरी अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोनीत*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 15 फरवरी । अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल ने अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा करते हुए भीलवाड़ा से दामोदर अग्रवाल एवं कल्पेश चौधरी को राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया है। दामोदर अग्रवाल वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री होने के साथ ही अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष एवं कल्पेश चौधरी प्रदेश मंत्री भी हैं । दोनो के मनोनयन पर फेडरेशन की जिला शाखा, महिला शाखा व युवा शाखा के समस्त पदाधिकारियो ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।