मोडीया बड के बालाजी के स्थान पर सहस्त्र शिवलिंग एवं शिव परिवार की स्थापना
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के मोडीया बड के बालाजी के स्थान पर शिव परिवार के साथ सहस्त्र शिवलिंग की स्थापना की गई जानकारी के अनुसार सत्तू माली ने बताया कि गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर सहस्त्र लिंग में भगवान महादेव को वैदिक पद्धति एवं धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार विद्वान पंडित लक्ष्मी नारायण द्वारा सैकड़ो भक्तों की मौजूदगी एवं जयकारों के मध्य स्थापित किया गया इस अवसर पर भीलवाड़ा सांसद सुभाष बाहेड़िया भी मौजूद रहे एवं शिवलिंग पर जलधारा चढ़ाई गुरुवार को शाहपुरा के जंगल में स्थापित मोडीया बड के बालाजी के स्थान पर महादेव की अर्धांगिनी के पावन दिनों में बालाजी के स्थान पर सैकड़ो भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा एवं सहस्त्रधारा पंचामृत अभिषेक के साथ भगवान गणेश जी पार्वती माता कार्तिकेय जी एवं नंदी महाराज को वैदिक मित्रों के साथ दूध दही शहद शर्करा एवं जल के साथ वैदिक मंत्र एवं हवन से आहुतियां के मध्य शिव परिवार एवं सहस्त्र शिवलिंग की स्थापना की गई महा आरती के पश्चात पंगत महाप्रसाद का आयोजन किया गया