*भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 – 18 फरवरी को दिल्ली में, भीलवाड़ा से जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों सहित 24 सदस्यीय दल लेगा हिस्सा*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 16 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 17 व 18 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित हो रहा है। जिसमें भीलवाड़ा जिले से जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित जनप्रतिनिधियो एवं पदाधिकारियों का 24 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन प्रत्येक 5 वर्ष में आयोजित होता है इससे पूर्व यह अधिवेशन 2019 के लोकसभा चुनाव से पूर्व आयोजित हुआ था। इसी क्रम में आयोजित हो रहे इस अधिवेशन का शुभारंभ 17 फरवरी को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम मे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के उद्घाटन भाषण से होगा एवं 18 फरवरी को दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।
अधिवेशन में भीलवाड़ा से सांसद, पूर्व सांसद, जिला प्रमुख, उपजिला प्रमुख, 6 विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक, लोकसभा विस्तारक, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, निकाय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियो का 24 सदस्यीय दल सम्मिलित होगा। अधिवेशन के लिए पंजीकरण 17 फरवरी को प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा जिसमे सभी को डिजिटल माध्यम से शुल्क जमा कराना होगा। भीलवाड़ा से जाने वाले जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के आवास की व्यवस्था किसान भवन, पूसा कैम्पस में रहेगी।