*गुप्त नवरात्रि का कल है दुर्गा अष्टमी*
【 इंद्रासन ज्योतिष संस्थान अयोध्या 8400853496】
==============================
*Ayodhyaastrologers.com*
✍🏻आप महाष्टमी के दिन मां दुर्गा को लौंग और लाल फूल अर्पित करते हैं तो माता रानी जल्द प्रसन्न होती है. ऐसा करने से जीवन में आए सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं, सभी मनोकामना भी पूरी होती है । हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को देवी दुर्गा की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में मां दुर्गा की पूजा का विशेष महत्व है। अष्टमी तिथि के दिन मां दुर्गा की पूजा करने से लंबी उम्र की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि हर महीने की अष्टमी तिथि को पूजा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की हर संकट से रक्षा करती हैं। नवरात्रि के अलावा हर महीने की दुर्गाष्टमी विशेष होती है। दुर्गाष्टमी के दिन व्रत रखा जाता है और विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि जो भी इस दिन पूरी श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा करता है, मां दुर्गा उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। साथ ही इस दिन पूजा करने से जीवन में चल रही किसी भी तरह की समस्या का समाधान हो जाता है।
*धन प्राप्ति के लिए करें ये काम*
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दुर्गा अष्टमी या फिर महाअष्टमी के दिन लौंग और कपूर का ये उपाय आपको सालों-साल धन-दौलत से भरे रखेंगा. इस दिन मां दुर्गा को लौंग और कपूर जरूर अर्पित करें. इसके बाद देवी जी के इस प्रसाद को अपनी तिजोरी या पर्स में रख लें. इससे आपकी आर्थिक परेशानियां तो कम होंगी ही. साथ ही, जीवन में सफलता मिलेगी और सभी कार्यों में आगे बढ़ेंगे।
*कर्जा और बीमारी से मुक्ति के लिए*
नवरात्रि के महाअष्टमी के दिन लौंग की माला और लाल गुलाब की माला मां दुर्गा को अर्पित करें. इस उपाय को करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और जीवन में धन संबंधी समस्याओं का अंत होता है. इतना ही नहीं, इस दिन उपाय करने से व्यक्ति की शारीरिक समस्याएं भी दूर होती हैं. व्यक्ति पर चढ़ा कर्ज भी उतर जाता है।
*गुप्त इच्छा पूर्ति के लिए*
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपके मन में कोई गुप्त इच्छा है और काफी लंबे समय से पूरी नहीं हो रही है तो महाअष्टमी के दिन ये उपाय आपकी हर इच्छा पूरी कर सकता है. इस समय अटके हुए काम बनेंगे. अगर काफी लंबे समय से काम होते-होते अटक जाते हैं और काम नहीं बनते तो कपूर, लौंग जलाएं और इसे पूरे घर में घूमाएं. इस उपाय को करने से मन की इच्छा पूरी होती है और व्यक्ति के अटके काम बन जाते हैं.
*नकारात्मकता दूर करने के उपाय*
बता दें कि अगर घर में नेगिटिविटी बढ़ रही है और कोई उपाय समझ नहीं आ रहा है, तो आज महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा के सामने कपूर और लौंग जला दें. इसके बाद मां की आरती करें. इससे घर में खुशियों का वास होता है. और नकारात्मकता दूर होती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. जीवन में सफलता आती है.
*होगा आर्थिक लाभ*
अगप आपने किसी को कर्ज दिया है और काफी समय से वापस नहीं मिल रहा है या फिर किसी व्यक्ति ने आपका पैसा रोक लिया है, तो महाअष्टमी के दिन गुलाब जल में कपूर मिलाएं और मां दुर्गा को अर्पित करें. इससे आपकी धन संबंधी परेशानियां दूर होगी और आप आर्थिक रूप से सुधार कर सकते हैं.
*मासिक दुर्गा अष्टमी की तिथि*
===================
अष्टमी तिथि के दिन मां दुर्गा की पूजा करने से लंबी उम्र की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि हर महीने की अष्टमी तिथि को पूजा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं।। फरवरी के महीने में माघ मासिक दुर्गा अष्टमी 17 फरवरी 2024 दिन शनिवार को मनाई जाएगी।
*दुर्गाष्टमी का महत्व*
==============
इस दिन देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखा जाता है। इस दिन अगर विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा की जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है। भक्त दैवीय आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस दिन व्रत भी रखते हैं। इस दिन व्रत और पूजा करने से मां जगदंबा की कृपा प्राप्त होती है। दुर्गा अष्टमी का व्रत रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
*मासिक दुर्गाष्टमी की पूजा विधि*
====================
मासिक दुर्गाष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और जिस स्थान पर आपको पूजा करनी है उस स्थान पर गंगा जल डालें और उसे शुद्ध करें। पूजा के दौरान मां दुर्गा का गंगा जल से अभिषेक करें। घर के मंदिर में भी दीपक जलाएं। मां को अक्षत, सिन्दूर और लाल फूल चढ़ाएं। प्रसाद के रूप में फल और मिठाइयाँ भी चढ़ाएँ। धूप-दीप जलाएं और दुर्गा चालीसा का पाठ करें और फिर मां की आरती करें।
*”ज्योतिष शास्त्र, वास्तुशास्त्र, वैदिक अनुष्ठान श्री राम कथा एवं श्रीमद् भागवत कथा व समस्त धार्मिक कार्यो के लिए संपर्क करें:-*
*✍🏻 इंद्रासन ज्योतिष संस्थान अयोध्या, संपर्क सूत्र:- 8400853496, 9455518315 कुंडली परामर्श शुल्क 551/-रु. Phone Pe, Google Pay, Paytm No.- 8318785862*