अपने जन्म वार से जानें कैसा हैं आपका चरित्र कैसा है पढ़ कर देखिए।
ज्योतिष गुरु Pandit Gyanesh ji की क़लम से…
मनुष्य का जब जन्म होता हैं तो उसी के साथ उसकी #किस्मत जुड़ जाती हैं अच्छा बुरा सब उसके साथ लिख दिया जाता हैं, हम सब जानते हैं कि ग्रंथों में कई तरह की ज्योतिष विद्याओं का जिक्र मिलता है। कोई राशि अनुसार लोगों का स्वभाव बताता है तो कोई कुंडली के लग्न अनुसार।
ज्योतिषी की मानें तो जिस वार को आपका जन्म हुआ हैं उस वार अनुसार ही आपका स्वभाव तय होता हैं कि आपका स्वभाव, चरित्र कैसा होगा।
#रविवार – रविवार को जन्मे व्यक्ति पर सूर्य का प्रभाव रहता हैं, ऐसे जातक का स्वभाव निर्भिक लेकिन उदार रहता है। रंग गेंहुवा रंग और कपाल चौड़ा रहता हैं, वह बलशाली व्यक्तित्व का धनी होता है।
#सोमवार – सोमवार को जन्मे व्यक्ति पर चंद्र का प्रभाव रहता हैं, ऐसे व्यक्ति का स्वभाव शांत तथा आध्यात्मिक विचारों से संपन्न रहता है।
#मंगलवार- मंगलवार को जन्मे व्यक्ति पर मंगल ग्रह का प्रभाव रहता है। ऐसे व्यक्ति का यदि मंगल खराब हैं तो वह तामसी प्रवृत्ति का होगा तथा सदा क्रोधी, जिद्दि स्वभाव कर रहेगा और यदि मंगल अच्छा है तो व्यक्ति निर्भिक, नीडर और न्यायप्रीय रहेगा।
#बुधवार – बुधवार को जन्मे व्यक्ति पर बुध ग्रह का प्रभाव रहता है। ऐसा व्यक्ति कला एवं व्यापार में निपुण रहता है। वाणी में मिठास और चेहरे पर आकर्षण रहना हैं, लेकिन यदि कुंडली में बुध की स्थिति खराब हैं तो ऐसे व्यक्ति चालाक और दिव्यास्वप्न देखने वाला रहेगा तथा उसकी बुद्धि में हमेशा दुविधा और संशय बना रहेगा।
#गुरुवार – गुरुवार को जन्मे व्यक्ति पर बृहस्पिति ग्रह का प्रभाव रहता है। ऐसा व्यक्ति गंभीर चिंतन करने वाला और धार्मिक स्वभाव से संपन्न रहता है। उसके स्वभाव में मिलनसारिता और सर्वहिताय की भावना रहती है।
#शुक्रवार – शुक्रवार को जन्मे व्यक्ति पर शुक्र ग्रह का प्रभाव माना गया है। शुक्र ग्रह ठीक हैं तो व्यक्ति कलाप्रिय और तेज बुद्धि का होगा। आधुनिक विचारों को महत्व देने वाला और स्वभाव से विनम्र होगा।
#शनिवार – शनिवार को जन्म जातक पर शनि ग्रह का प्रभाव माना गया है तो यदि शनि शुभ स्थिति में है तो व्यक्ति न्यायप्रीय, कलाप्रिय और कर्मवान होगा।
ज्योतिष गुरु Pandit Gyanesh ji की क़लम से…✍️