राजीविका मिशन के अन्तर्गत बनेड़ा क्लस्टर में हुई आमसभा
.*आमसभा में तीन साल बाद हुआ इसी मेम्बर व अध्यक्ष , कोषाध्यक्ष, सचिव का चुनाव, सभी मौजूदा महिलाओं ने सर्वसम्मति से मत देकर नये पदाधिकारियों को चुना –
बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
ग्रामीण स्तर पर चल रहे राजस्थान ग्रामीण राजीविका विकास परिषद शाहपुरा भीलवाड़ा राजीविका के स्वयं सहायता समूह के बनेड़ा क्लस्टर की तरफ से विशाल आमसभा और स्त्री स्वाभिमान महासभा हुई। अध्यक्षता ब्लॉक परियोजना अधिकारी धर्मी चन्द खटीक, ने की। मुख्य अतिथि शिवप्रकाश टेलर जिला प्रबंधक अधिकारी शाहपुरा , विशिष्ट अतिथि मीना सेन महिला पुलिसकर्मी बनेडा , पूर्व क्लस्टर मैनेजर भाग्यश्री राठौड़ आर पीआरपी, मीना लोहार ,शेरबानु अकाउंटें रायला ,थे । क्लस्टर मैनेजर ज्ञानावती दमामी ने बताया की इस आमसभा में अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती की आरती कर पुजा अर्चना की उसके बाद क्लस्टर बनेड़ा की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। ब्लॉक परियोजना अधिकारी धर्मीचंद खटीक ने आमसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में राजीविका मिशन से महिलाओं का सर्वांगीण कैसे हो सकता के बारे में अधिकाधिक जानकारी प्रदान की साथ ही इस मिशन में अधिकाधिक संख्या में जुड़कर सरकारी स्किमो का फायदा ले । आरपी आरपी विनोद प्रजापत ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा व प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के बारे में बताया। वहीं मौजूदा महिलाओं के द्वारा तीन बाद चुनाव किया गया जिसमें सर्वसम्मति से मतदान प्रक्रिया द्वारा अध्यक्ष , कोषाध्यक्ष, सचिव का चुनाव किया गया जिसमें रहीशा बानू बनेड़ा को अध्यक्ष ,भगवत कंवर बामणिया को कोषाध्यक्ष,व पिंकी देवी को सचिव बनाया गया वहीं इस मौके पर 12 इसी मेम्बर भी बनायें गये । वरिष्ठ अतिथि के रुप में बनेड़ा थाने से पधारे महिला पुलिस कर्मी मीना सेन ने उपस्थित महिलाओं को आत्मरक्षा, व सुरक्षा हेतु गाईड किया और अपने अधिकारों के बारे जागरुक किया महिला सुरक्षा मित्र के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की । केएस रीना शर्मा ने कृषि से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओ के बारे जानकारी देते हुए पशुपालन पर जोर देने पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोटिवेट किया । कार्यक्रम की शुरुआत में नन्ही बालिका किरण माली ने शानदार डांस की प्रस्तुति दी कार्यक्रम का संचालन नाना लाल रायला ने किया ।इस कार्यक्रम में रिंकु बारेठ ,माया माली, सीता सेन ,रैनु व्यास ,पिंकी गुर्जर,पिंकी देवी, हरिलाल लोहार सहित सैंकड़ों की तादाद में ग्रामीण महिलाएं इस कार्यक्रम में शिरकत की।