बारणी मे संत समाधि स्थल पर लगाया कल्पवृक्ष का पौधा ,हरियालो राजस्थान एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत लगाए 400 पौधे।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती अंटाली ग्राम के पास बारणी में हरियाली तीज के अवसर पर
हरियालो राजस्थान कार्यक्रम एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम की शुरुआत संत केशवराम जी महाराज के समाधि स्थल पर पूजा अर्चना कर की गई एवं समाधि स्थल पर समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाले कल्पवृक्ष का पौधा लगाकर क्षेत्र में सुख समृद्धि शांति एवं अच्छी बारिश की कामना की गई भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि पेड़ पौधों से ही मनुष्य का जीवन है संभव है कि एवं पर्यावरण संतुलन के लिए विशेष आवश्यक है एवं इन वृक्षों से ही मनुष्य जीवन का हर कार्य पूरा होता है ग्रामीण देवकरण शर्मा ने बताया कि यहाँ पर संत श्री केशव राम जी महाराज ने लगभग कई वर्षों पूर्व जीवित समाधि ली थी और यह है चमत्कारी स्थान दूर दूर से यहाँ श्रद्धालु दर्शन को आते हैं और उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है समाधि स्थल पर कल्पवृक्ष, बिल्व पत्र, पीपल, बरगद नीम आदि धार्मिक महत्व के पौधे लगाए गए ग्राम पंचायत अंटाली द्वारा सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाए गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारणी में मियावाकी एवं विद्यालय की चारदीवारी के अंदर चार सौ पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी विद्यालय प्रशासन ,छात्र -छात्राओं ग्रामीणों ने ली इस मौक़े पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ , ग्राम पंचायत अण्टाली ग्राम विकास अधिकारी हेमेन्द्र सिंह गौड़ ,कनिष्ठ सहायक विष्णु कुमार ,कनिष्ठ सहायक नेमिचंद रावल ग्रामीण देवकरण शर्मा, संपत लोहार ,महावीर जाट, शिवराज प्रजापत, यसपाल जाट ,महावीर राव बुद्धिप्रकाश शर्मा ,अक्षय वैष्णव एवं समस्त विद्यालय स्टाफ़ ,छात्र छात्राएँ ग्रामीण मौजूद थे।