*🍁1️⃣1️⃣8️⃣ “नाभि” में छुपा है सेहत का राज नाभी कुदरत की एक अद्भुत देन है।*
*हमारी “नाभि” का सम्बन्ध सीधा हमारे शरीर से जुड़ा है।*
*🔸जानिए इसके वैज्ञानिक तथ्य:*
*मित्रों हमारा शरीर परमात्मा की अद्भुत देन है…गर्भ की उत्पत्ति नाभी के पीछे होती है और उसको माता के साथ जुड़ी हुई नाड़ी से पोषण मिलता है और इसलिए मृत्यु के तीन घंटे तक नाभी गर्म रहती है।*
*गर्भधारण के नौ महीनें अर्थात 270 दिन बाद एक सम्पूर्ण बाल स्वरूप बनता है। नाभी के द्वारा सभी नसों का जुड़ाव गर्भ के साथ होता है। इसलिए नाभी एक अद्भुत भाग है।*
*नाभी के पीछे की ओर पेचूटी या Navel Button होता है। जिसमें 72,000 से भी अधिक रक्त धमनियां स्थित होती है।*
*नाभी में गाय का शुध्द घी या तेल लगानें से बहुत सारी शारीरिक दुर्बलता का उपाय हो सकता है।*
*ईश्वर ने हमारा पूरा शरीर अनोखा बनाया है। सारी दुनिया के कम्प्यूटर भी इसके पीधे हैं। उसमें सबसे अद्भुत है हमारी “नाभि”*
*हमारी नाभि हमारे पूरे शरीर का केन्द्र है ये पूरे शरीर को कन्ट्रोल करती है। जैसे ही हम नाभि में तेल डालते हैं तो हमारी नाभि को मालूम रहता है कि, हमारी कौनसी रक्तवाहिनी सूख रही है वो उसी धमनी में तेल का प्रवाह कर देती है।*
*🔹एक 62 वर्ष के बुजुर्ग को अचानक बांई आँख से कम दिखनां शुरू हो गया। खासकर रात को नजर न के बराबर होनें लगी। जाँच करनें से यह निष्कर्ष निकला कि, उनकी आँखे ठीक है परन्तु बांई आँख की रक्त नलियाँ सूख रही है। रिपोर्ट में यह सामनें आया कि, अब वो जीवन भर देख नहीं पायेंगे।*
*मित्रों डाॅ का यह कथन ठीक नहीं कि, यह सम्भव नहीं है..*
*हमें इसकी जानकारी हमारे वैद्यराज और बुजुर्गों दादा दादी से मिलती है।*
*🔸1. आँखों का शुष्क हो जानां, नजर कमजोर हो जानां, चमकदार त्वचा और बालों के लिये उपाय…सोनें से पहले 3 से 7 बूंदें देशी गाय का शुध्द घी और नारियल के तेल नाभी में डालें और नाभी के आसपास डेढ ईंच गोलाई में फैला देवें।*
*🔹2. घुटनें के दर्द में उपायः सोने से पहले तीन से सात बूंद अरंडी का तेल नाभी में डालें और उसके आसपास डेढ ईंच में फैला देवें।*
*🔸3. शरीर में कम्पन्न तथा जोड़ों में दर्द और शुष्क त्वचा के लिए उपाय:*
*रात को सोनें से पहले तीन से सात बूंद राई या सरसों के तेल नाभी में डालें और उसके चारों ओर डेढ ईंच में फैला देवें।*
*🔹4. मुँह और गाल पर होनें वाले पिम्पल के लिए उपाय:*
*नीम के तेल की तीन बूंदें नाभि में उपरोक्त तरीके से डालें।*
*🔸5. होठ फटनें पर सरसों का तेल नाभि पर लगाएँ*
*🔹6. चेहरे में चमक लानें के लिए बादाम का तेल नाभि पर लगाएँ*
*🔸7. चेहरे को मुलायम रखनें के लिए गाय का देशी घी नाभि पर लगाएँ*
*🔹8. चेहरे पर दाग धब्बे मिटानें के लिए नीम्बू का तेल नाभि पर लगाएँ*
*🔸9. चेहरे पर सफेद दाग चकत्ते ( ललौसी )है तो नीम का तेल नाभि पर लगाएँ*
*🔹10. पीरियड्स में दर्द हो तो ब्रान्डी को काॅटन में भिगो कर नाभि में रक्खें*
*✨नोटः- ऊपर बताये गए तेलों को रूई में भिगो कर भी नाभि में रख सकते हैं और ऊपर से बैन्डेड या मेडिकल टेप लगा लें*
*जब बालक छोटा होता है और उसका पेट दुखता है तब हमारी दादी हींग और पानी या तैल का मिश्रण उसके पेट और नाभी के आसपास लगाती थी और उसका दर्द तुरंत गायब हो जाता था।*
*…बस यही अद्भुत काम है नाभि और तेल का।*
*🔴अस्वीकरण*
*मैं अपनें किसी भी हेल्थ मैसेज का 100% सही होनें का दावा नहीं करता। इस टिप्स से काफी लोगों को फायदा हुआ है कृपया आप किसी भी हेल्थ टिप्स पर अपनें ऊपर प्रयोग करनें से पूर्व अपनें वैद्य से राय लेवें।*
*संकलनकर्ता:*
*🍁राजीव जैन*
*अध्यक्ष*
*बाल सेवा समिति,भीलवाड़ा*