*आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के देवलोकगमन पर भाजपा ने अर्पित की भावांजलि*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 18 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा जैन संत आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के देवलोकगमन पर भावांजलि अर्पित की है। जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि सांसद सुभाष बहेड़िया, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला प्रमुख बरजीदेवी भील, उपजिला प्रमुख शंकर गुर्जर, विधायक उदयलाल भडाना, लादूलाल पीतलिया, लालाराम बैरवा, गोपीचंद मीणा, गोपाल खंडेलवाल, जब्बरसिंह सांखला, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी सहित समस्त जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि मानवता, करुणा एवं त्याग की प्रतिमूर्ति परमपूज्य संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का समाधिस्थ होना अपूरणीय क्षति है। पूज्य आचार्य प्रवर ने धर्म के मार्ग पर चलते हुए संपूर्ण मानव जाति को एक दिशा प्रदान की है। उनके विचार प्रकाश स्तंभ बनकर सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।