जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण किया, ई केवाईसी शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह द्वारा सीएससी संगरिया एवं सीएचसी फूलियाकलां का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सीएससी संगरिया के भवन हेतु भूमि आवंटन करने हेतु कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ देवेंद्र शर्मा ने चिकित्सा संस्थान एवं आयुष्मान भारत ई केवाईसी की प्रगति के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर द्वारा इसे शत प्रतिशत पूर्ण करने की निर्देश दिए। चिकित्सा संस्थान में जैविकिय अवशिष्ट निस्तारण की गाइडलाइन अनुसार पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जिला कलेक्टर द्वारा सीएचसी फुलिया कला का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा, बीसीएमओ डॉक्टर देवेंद्र शर्मा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर एसएन शर्मा उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान में साफ सफाई रखने,आईपीडी बढ़ाने एवं आयुष्मान भारत के तहत ई केवाईसी को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।