*भाजपा ने की भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा संयोजकों की घोषणा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 22 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की सभी 8 विधानसभाओं के संयोजकों की घोषणा की है।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आसींद में अशोक तलाइच, मांडल में ओमप्रकाश भंडिया, सहाड़ा में रामेश्वर छीपा, भीलवाड़ा में अनिल जैन, शाहपुरा में शिवराज कुमावत, जहाजपुर में कन्हैयालाल जाट, मांडलगढ़ में अनिल पारीक, हिंडोली में सीताराम सैनी को विधानसभा संयोजक मनोनीत किया गया है।