*भाजपा की लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला आयोजित*
*केंद्र की गरीब कल्याणकारी योजनाओ को अंतिम छोर तक पहुंचाना लाभार्थी संपर्क अभियान की आत्मा है – अग्रवाल*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 22 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिला कार्यालय पर जिला स्तरीय लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता, अभियान जिला संयोजक शंकरलाल जाट, सह संयोजक ज्योति आशीर्वाद, रमेश नवहाल, जिला मंत्री गोपाल तेली की विशिष्ट उपस्थिति में हुआ।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने उपस्थित सहभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की गरीब कल्याणकारी योजनाओ को अंतिम छोर तक पहुंचाना लाभार्थी संपर्क अभियान की आत्मा है। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में गरीब कल्याण का जितना काम हुआ है वो पिछले 60 वर्षों में नहीं हुआ है। सोशल मीडिया के इस युग में मोबाइल और लैपटॉप में नित नई तकनीक देखने को मिल रही है। इसी तरह के नवाचार को अपनाकर पार्टी की अपेक्षा के अनुसार नमो एप व विकसित भारत एंबेसेडर अभियान को जन जन तक पहुंचाना इस कार्यशाला का उद्देश्य है। भाजपा के कार्यकर्ताओं को लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत घर घर दस्तक देनी है।
जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि लाभार्थी संपर्क अभियान एवं नमो ऐप, विकसित भारत एंबेसेडर अभियान में भीलवाड़ा को प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाना है। अभियान जिला संयोजक शंकरलाल जाट ने प्रोजेक्टर के माध्यम से अभियान संबंधी तकनीकी जानकारी प्रदान दी। इस अवसर पर जिले भर से आए मंडल अध्यक्ष, लाभार्थी संपर्क अभियान मंडल संयोजक, सहसंयोजक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।