डिजिटल इन्नोवेशन थीम पर विश्व वन्यजीव दिवस 3 मार्च को मनाएंगे
मन की बात के 110वें संस्करण का भाजपाईयों ने किया श्रवण
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाडा 25 फरवरी
मन की बात कार्यक्रम के 110वें संस्करण के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भीलवाड़ा विधानसभा के सुभाष मण्डल में वार्ड संख्या 31 के बूथ संख्या 102 में नवीन सभनानी के निवास स्थान पर गुर्जर मोहल्ला, शाम की सब्जी मण्डी रोड़, भीलवाड़़ा पर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि सांसद सुभाष बहेडीया ,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा उपस्थित थे पूरे जिले भर में सैकड़ों बूथों पर हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम को देखा व सुना गया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में खेती में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर भी बात की। उन्होंने सीता देवी का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे तकनीकी प्रगति खेती के तरीकों को बदल रही है। कृषि पद्धतियों में ड्रोन के क्रांतिकारी प्रभाव पर भी पीएम ने प्रकाश डाला। उन्होंने डिजिटल इन्नोवेशन थीम पर विश्व वन्यजीव दिवस 3 मार्च को मनाने की बात कही
मन की बात के 110वें संस्करण के कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर जो अपने मत का पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकाॅर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इसी के साथ कंटेट क्रिएशन के बारे में बात करते हुए बताया कि सरकार ने मौजूदा समय में कंटेट क्रिएशन में युवाओं की बढ़ती दिलचस्पी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि आज जिसके पास भी मोबाइल है, वह कंटेट क्रिएटर बन गया है। ऐसे में सोशल मीडिया ने काफी मदद की है, आज कई युवा अलग-अलग क्षेत्रों में कंटेंट बना रहे है। इसी के साथ उन्होंने mygov पर इसे लेकर नेशनल क्रिएटर अवार्ड प्रतियोगिता शुरू करने की बात भी कही।
पीएम ने बिहार के भोजपुर में रहने वाले भीमसेन का भी जिक्र किया। भीमसेन मुसहर जाति के लिए काम करते हैं। पीएम ने कहा कि मुसहर जाति काफी पिछड़ा है। इन्होंने इनकी शिक्षा के लिए काम किया
इनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए इस जाति के 8 हजार बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया। एक बड़ी लाइब्रेरी भी बनवाई। ये अपने समुदाय के जरूरी डॉक्युमेंट्स बनवाने और फॉर्म भरवाने में मदद करते हैं। इन्होंने इस जाति के लिए 100 से अधिक मेडिकल कैंप लगवाए हैं।
पीएम मोदी ने जानवरों के संरक्षण में तकनीकी एकीकरण पर चर्चा की उन्होंने कहा कि हमारे देश के विभिन्न हिस्सों में वन्यजीवों के संरक्षण के लिए टेक्नोलॉजी का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों में नारी शक्ति की सफलता प्रेरक है। आज हम सब के जीवन में टेक्नोलॉजी का महत्व बढ़ गया है। हम सबकी जिंदगी में ये अहम हिस्सा बन चुकी है, लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि डिजिटल जगत की मदद से वन्य जीवन के जीवों के साथ भी तालमेल बैठाने में मदद मिल रही है। उन्होंने 3 मार्च को विश्व वन्य जीव दिवस का जिक्र किया और बताया कि इस साल इसका थीम डिजिटल इनोवेशन है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मन की बात जिला संयोजक विजय हिंगोरानी सुभाष मण्डल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, महामंत्री आशीष बाल्दी, राजेन्द्र शेखावत, संतु धोबी, उपाध्यक्ष पुनीत प्रताप सिंह, गौतम धोबी, गोपाल सोनी, कैलाश सोनी, रमेश सभनानी, पूर्व पार्षद सोनम सभनानी, पार्षद चित्रा लोहानी, पंकज मानसिंहका, दीपक चौहान, घनश्याम सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।