मेवाड़ मिल से जोधड़ास होते हुए हाई-वे तक मास्टर प्लान में प्रस्तावित अधूरे पड़े 100 फीट रोड का निर्माण व पांडू नाले का सौंदर्यीकरण अति शीघ्र हो – कोठारी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, विधायक कार्यालय पर संतोष कॉलोनी के प्रतिनिधि मंडल ने उपस्थित हो, पटरी पार की सभी कॉलोनीयों के लिए व अजमेर ओवर ब्रिज ट्रैफिक समस्या के समाधान हेतु 100 फीट रोड को चालू करवाने की पूर् जोर मांग की।
इस रोड़ से पटरी पार की काफी कालोनियां जिनमें मुख्यतः- मारुति नगर, शिवम ग्रीन, अमृत विहार, शिव नगर, श्रीनाथ कॉलोनी, गायत्री नगर, केशव नगर, बाबा धाम क्षेत्र, श्री देव विहार, लक्ष्मी नगर ,एवरग्रीन रेजिडेंसी, रुक्मणी, आम्र कुंज, श्री बाग, ओस्तवाल, सरस्वती, आर्य व्रत ,रूपनगर, श्यामनगर, शारदा कॉलोनी, सनराइज ड्रीम सिटी, लक्ष्मीपुर, जोधड़ास, मालोला व आगे की सभी कालोनियां के निवासियों को राहत प्रदान होगी, क्योंकि यह मुख्य रोड का कार्य कर रहा है।
इससे अजमेर चौराहा ओवर ब्रिज पर ट्रैफिक समस्या भी काफी हद तक हल हो जाएगी। अभी वर्तमान में इन सभी कॉलोनियों के निवासियों को रेलवे अंडर ब्रिज से टुकड़े-टुकड़े में अपने घरों तक घूम कर पहुंचना होता है और क्योंकि यहां मध्यम वर्गीय मजदूर परिवार जो रात दिन फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं रात की शिफ्ट में पुरुष व महिलाएं भी आती जाती है। विशेष रूप से नन्हे मुन्ने स्कूली छात्राओं को बड़ी समस्या उठानी पड़ती है। स्कूल की बसें भी घूम करके निकलती है। बारिश के समय का तो नजारा यहां पूछो मत ऐसा रहता है। सभी अंडर ब्रिज में पानी भरा रहता है। केवल अजमेर ओवर ब्रिज या सरस डेयरी के आगे से रेलवे फाटक से आना पड़ता है। जिसमें नन्हे विद्यार्थियों को बहुत ही समस्या उठानी पड़ती है। बारिश में रात के समय पानी भरा रहने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रही हैं।
इसी के साथ दूसरी बड़ी समस्या पांडू नाले की है। विधायक से आग्रह किया कि इसका कोई स्थाई समाधान करवायें।
मीडिया प्रभारी सत्यम शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर कार्यालय पर उपसभापति रामनाथ योगी भी उपस्थित थे। योगी ने बताया कि यह समस्या काफी लंबे समय से चल रही है, कच्ची बस्तियों का पूर्व के न्यास अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड ने ध्यान दिया था। उसके बाद से यह बस्तियां बहुत ही बेहाल हैं।
स्मरण रहे पांडू नाले की समस्या का पूर्व में भी नगर विकास न्यास के अध्यक्ष गोपाल जी खंडेलवाल के समय श्री बाबा धाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल तथा पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली ने भी स्थाई समाधान के लिए आग्रह किया था।
यह सभी बातें सुनने व समझने के बाद विधायक कोठारी ने कहा हम पांडू नाले का जो कि आर सी व्यास, सुभाष नगर, गायत्री नगर, बाबा धाम से होकर के गुजर रहा है, इसका स्थाई समाधान करेंगे ।
अभी 20 फरवरी 2024 (मंगलवार) को आदरणीय जिला कलेक्टर महोदय नमित मेहता ने भी संतोषी माता मंदिर, पुलिस लाइन, पांडु का नाला, चपरासी कॉलोनी, गायत्री नगर, मालोला आदि क्षेत्र का मौका देखकर पटरी के सहारे 100 फीट रोड़ के लिए विस्तार से अधिकारियों को निर्देश दिए थे।
कोठारी ने कहा कि इन दोनों ही मांगो के बारे में पूर्व में भी शिकायत आई थी हम इस कार्य को प्राथमिकता देंगे। हमारे पास सुझाव आया था तब हमने यहां कार्यालय से शंभू वैष्णव, आनंद चपलोत, निजी सहायक गजेंद्र सिंह राठौड़ को मौके पर भेजा था।
कुछ समय से पूरे शहर का हमने मास्टर प्लान भी तैयार करने की योजना पर हम कार्य कर रहे हैं। अतिशीघ्र पटरी पार की जितनी कॉलोनियां हैं इनको राहत प्रदान करने के लिए 100 फीट रोड़ व पांडू नाले का सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ करेंगे। प्रथम चरण में एम टी एम चौराहे से पांडू नाले तक की सड़क का कार्य हम अति शीघ्र चालू करेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में उमेद सिंह राठौड़, रामचंद्र पारीक, गोविंद पारीक, शैतान सिंह राठौड़, एडवोकेट कन्हैया लाल तेली, तेजेंद्र सिंह शक्तावत, राहुल चाष्टा, सुरेंद्र भंडारी, चंद्रशेखर चौबे के साथ ही विधायक कार्यालय पर उपसभापति रामनाथ योगी, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप सांखला, बाबूलाल टाक, संजय राठी, एडवोकेट अर्पित कोठारी, विजय सोनी, दिनेश सुथार भी उपस्थित थे।