*विहिप की प्रखंड बैठक संपन्न*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल शाहपुरा व फुलिया प्रखंड की सामुहिक बैठक फास्ट बालाजी मंदिर परिसर में जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक में जिला सह मंत्री धनराज वैष्णव ने आगामी कार्यक्रम व धर्मरक्षा निधि पर विचार विमर्श किया तथा नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें शाहपुरा प्रखंड की मातृशक्ति संयोजिका सरोज राठौड़ को एवं बजरंग दल सह संयोजक महावीर धोबी को बनाया गया तथ फूलियाकलां प्रखंड में मनीष कुमावत को प्रचार प्रमुख बनाया गया बैठक में प्रखंड उपाध्यक्ष नरेश व्यास व चम्पा लाल महावीर, प्रखंड मंत्री विष्णु शर्मा राज्यास, संयोजक विष्णु सुखवाल, नगर संयोजक अनिल पायक,सह संयोजक महावीर कहार, सह मंत्री अजय विक्रम सिंह, गौरक्षा प्रमुख प्रकाश कहार, जितेंद्र पाराशर, महेंद्र रायका अदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे