*भाजपा राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सहप्रभारी विजया रहाटकर 28 फरवरी को भीलवाड़ा प्रवास पर*
*भाजपा कोर कमेटी एवं लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक के साथ प्रबुद्धजन सम्मेलन को करेंगी संबोधित*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 26 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सहप्रभारी श्रीमती विजया रहाटकर 28 फरवरी को भीलवाड़ा प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान वह भाजपा जिला कोर कमेटी एवं लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक लेने के साथ ही विशाल प्रबुद्धजन सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी। क्लस्टर प्रभारी एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती विजया रहाटकर के भीलवाड़ा प्रवास की तैयारियो को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में शहर में मौजूद जिला पदाधिकारी, विधानसभा संयोजक, मोर्चा जिलाध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई । बैठक में मेवाड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय मंत्री 28 फरवरी को प्रातः भीलवाड़ा पहुंचेंगी और 11 बजे भाजपा कोर कमेटी एवं लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक लेंगी। इसके पश्चात दोपहर 2:00 बजे जिला कार्यालय पर ही आयोजित विशाल प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगी।
प्रबुद्ध जन सम्मेलन में सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, उप प्रमुख, पूर्व विधायक, पूर्व जिला प्रमुख, प्रधान, उपप्रधान, परिषद व पालिका चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, शहर के पार्षद, जिला परिषद सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ संयोजक, अभियान संयोजक, सह संयोजक के साथ साथ गणमान्य डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, सीए, सीएस, व्यापारी, लेक्चरार, विभिन्न समाजों एवं एनजीओ के पदाधिकारी, खिलाड़ी, वरिष्ठ नागरिक, पेंशनर्स, पूर्व सैनिक सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहेंगे। बैठक में सम्मेलन की तैयारी को लेकर पदाधिकारियो को विभिन्न जिम्मेदारियां भी प्रदान की गई।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, अविनाश जीनगर, बाबूलाल आचार्य, मंजू चेचाणी, जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, भगवतीप्रसाद जोशी, वेदप्रकाश खटीक, जिला मंत्री अमित सारस्वत, गोपाल तेली, जमनालाल सेन, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी, अध्यक्षीय कार्यालय संयोजक मनोज बुलानी, लोकसभा विस्तारक प्रकाश अहीर, विधानसभा संयोजक अनिल जैन, अशोक तलाईच, मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल, इमरान कायमखानी, महेंद्र मीणा, पूरण डीडवानिया, मंडल अध्यक्ष पीयूष डाड, मनीष पालीवाल, घनश्याम सिंघीवाल, अनिलसिंह जादौन, सोशल मीडिया सहसंयोजक आकाश मालावत सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे ।