*अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने नगर परिषद और सार्वजनिक निर्माण विभाग का किया ओचक निरीक्षण*
*नगर परिषद आयुक्त एवं 3 अन्य कर्मचारी, अधीक्षण अभियंता व अधिशाषी अभियंता अनुपस्थित पाए गए*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा जिले में में
आज सुबह दिनाँक 29/02/2024 को जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार मीणा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता व अधिशाषी अभियंता अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार नगर परिषद के औचक निरीक्षण में नगर परिषद आयुक्त एवं 3 अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर मीणा द्वारा उक्त विभागों के जो अधिकारी एवं कर्मचारी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए, उनको कारण बताओ नोटिस देकर समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर ने बताया कि आगे भी इसी तरह औचक निरीक्षण किया जाता रहेगा।