*पेड़ कटवाने की मांग को लेकर युवक चढ़ा टावर पर*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
जहाजपुर कस्बे में विधानसभा का प्रत्याशी रहा एक युवक आज अपने खेत के रास्ते में आ रहे पेड़ को कटवाने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया, प्रशासन ने पेड़ को भी कटवा दिया लेकिन अब भी वह टावर पर है उसे उतारने का प्रयास किया जा रहा हैं।
पुलिस उपाअधीक्षक देशराज ने हलचल को दूरभाष पर बताया कि चावण्डिया का रहने वाला और विधानसभा का प्रत्याशी रहा दिनेश प्रजापत कस्बे की एक मोबाइल टावर पर जा चढ़ा, इस बात की जानकारी मिलने पर वहा बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए । जानकारी करने पर प्रजापत ने बताया कि उसकेखेत के रास्ते में एक पेड़ बाधा बना हुआ हे । उप अधीक्षक देशराज ने बताया कि युवक की मांग पर पेड़ कटवा दिया गया है लेकिन वे टावर से नही उतर रहा है। उसे समझाने का प्रयास किया जा रहा हे।