*नवभारत निर्माण में बालिकाओं की भूमिका अग्रणी रहेगी:– पार्षद पंडित अशोक शर्मा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा :~भारत आज चहूं दिशाओ में प्रगति कर रहा है, हर क्षेत्र में मातृशक्ति भी अग्रणी है, नवभारत के निर्माण में बालिकाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहेगी यह विचार राजकीय महात्मा गांधी बालिका विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद पंडित अशोक शर्मा ने व्यक्ति किए!
राजकीय महात्मा गांधी बालिका विद्यालय कार्यवाहक संस्था प्रधान सरिता जैन ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया आज विद्यालय की 25 बालिकाओं को राजस्थान सरकार की तरफ से साइकिल वितरित की गई, इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता अभियान के प्रांत प्रमुख बद्रीलाल सोमानी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण विभाग के घनश्याम खंडेलवाल, समाजसेवी मुकेश अग्रवाल सहित कई क्षेत्र के समाजसेवी उपस्थित थे, सभी बालिकाओं का विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता अभियान के प्रांत प्रमुख बद्रीलाल सोमानी ने तिलक लगाकर वंदन किया, क्षेत्रीय पार्षद पंडित अशोक शर्मा ने मंत्रोचारण के साथ सभी बालिकाओं को साइकिल सोपी , कार्यक्रम का संचालन विद्यालय परिवार की और से श्रीमति मधु शर्मा ने किया, सभी बालिकाओं को आने वाले समय में राष्ट्र के प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में योगदान देना है, विद्यालय का नाम रोशन करना है, यह उद्बोधन विद्वान पंडित और क्षेत्रीय पार्षद अशोक शर्मा ने अपनी वाणी से व्यक्त किए, कार्यक्रम मै विद्यालय परिवार से सीमा वर्मा, सरिता सोनी, वैभव पंचोली ,राजेश छिपा, रश्मि शर्मा, गायत्री दाधीच, श्वेता चौधरी, अभय सिंह राठौड़, भी उपस्थित थे, सभी साइकल का विधिवत पूजन करके बालिकाओ को सौंप दी गई!