राजकीय विधालय में अभिभावक परामर्श दात्री व उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सी डब्लू एस एन ब्लॉक स्तरीय अभिभावक परामर्श दात्री कार्यक्रम एवं फिजियोथैरेपी व अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक हुरड़ा आरपी रामकिशन कुमावत,विशिष्ट अतिथि आरपी देवेंद्र देव जोशी,प्रधानाचार्या मंजू काबरा,व्याख्याता वीरेंद्र टेलर, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ अभिनव शर्मा, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग रहे। ब्लॉक हुरड़ा के सी डब्लू एस एन प्रभारी द्वारा समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक हुरड़ा के सी डब्लू एस एन प्रभारी पवन जोशी एवं हेमराज चौधरी ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को मिलने वाली समस्त सुविधाओं एवं गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। मुख्य अतिथि आरपी रामकिशन कुमावत ने सी डब्लू एस एन बच्चों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं एवं छात्रवृत्तियों के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य मंजू काबरा ने अभिभावकों को सी डब्लू एस एन बच्चों के साथ स्नेह एवं प्यार से व्यवहार करना चाहिए। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि डॉक्टर की देखरेख एवं विभिन्न प्रकार के उपकरणों के माध्यम से ये बच्चे सामान्य बच्चों की तरह समस्त प्रकार के कार्य कर सकते हैं । अतिथियों के द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को एम आर किट और हियरिंग एड उपकरण वितरित किए गए, साथ ही इन उपकरणों के रखरखाव एवं उपयोग के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक देवदत्त पारीक ने किया।कार्यक्रम में 50 विशेष आवश्यकता वाले बच्चे एवं 50 अभिभावकों ने भाग लिया।सी डब्लू एस एन प्रभारी पवन जोशी ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।