अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ली सरदार नगर में रात्रि चौपाल, ग्रामीणों ने बताई समस्याएं
बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
उपखंड क्षैत्र के सरदार नगर गांव में अतिरिक्त कलेक्टर मुकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर स्कूल में विज्ञान संकाय शुरु करवाने के साथ ही पनघट योजना शुरू करवाने सहित अन्य समस्याएं रखीं। माताजी मंदिर प्रांगण मे एडीएम मीणा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना । विधुत, पेयजल,सहित, अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें लोगों ने अतिरिक्त कलेक्टर को बताई जिस पर सम्बन्धित अधिकारियों को सात दिन में समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए इस दौरान सरपंच बालुराम जाट ,समाजसेवी मोहन जाट,शिवा माली,कालु जाट,देवा लाल कुमावत सहित ग्रामवासी मोजूद थे।वहीं नायब तहसीलदार सत्यनारायण बिड़ला, सहायक अभियंता रणजीत खटीक,राजस्व, आंगनबाड़ी, शिक्षा, पंचायत राज , पीडब्ल्यूडी,, बालविकास विभाग ,राजीविका , सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।