*ब्लॉक बनेड़ा में एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन परियोजना का समापन समारोह आयोजित किया गया*
बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
ब्लॉक बनेडा की ग्राम पंचायतो मे एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन द्वारा वित्त पोषित परियोजना अंर्तगत फाऊंडेशन फॉर इकॉलोजिकल सेक्योरिटी भीलवाडा, प्रकृति पोषक विचार मंच हुरडा एवं प्रकृती संरक्षण विचार मंच बनेडा के साथ कार्य क्रियानवयन के अनुभव का आदान प्रदान करने हेतु कार्यक्रम चोथ माता मंदिर प्रांगण रायला में आयोजित किया गया I कार्यक्रम मे पंचायत समिती सदस्य जगदीश राव – भोजरास मंच के प्रतिनिधि – दुदा राम गुज्जर – भटेडा, बलदरखा ग्राम पंचायत सरपंच – श्याम लाल शर्मा, निंबाहेडा सरपंच भेरुलाल बेरवा, बिलिया सरपंच रामलाल जाट, तथा राजिविका परियोजना के विमला देवी टेलर, एकल नारी शक्ती संघटन की लाली देवी धाकड, चारागाह भूमि विकास समिती झांतल, निंबाहेडा खुर्द, बेस्कलाई, बल्दरखा, मादेडा, चतरपुरा, देवपुरा के प्रबंधकारिणी सदस्य और वन विभाग से अशोक टेलर उपस्थित रहे I कार्यक्रम मे जलग्रहण कार्य , चारगाह भूमि विकास आजीविका संवर्धन कार्य , प्रशिक्षण व क्षमतावर्धन गतिविधियों का विवरण साझा किया गया l ग्राम समितियों एवम फेडरेशन सदस्यों को भिन्न भिन्न परियोजनाओं द्वारा संचालित कार्यक्रमो मे सक्रिय भागीदारी द्वारा विकास क्रम को लगातार जारी रखने का संकल्प दिलाया I महिला एवम वंचित वर्ग के साथ समावेशी विकासक्रम को निरंतर अग्रेषित करने व जानकारिया बढ़ाने हेतू ग्राम सभा मे भाग लेने एवम ग्राम पंचायत विकास योजना को मजबूत बनाने पर प्रकाश डाला गया I