भाविप शाखा द्वारा विजय एकादशी पर किया गौशाला में सेवा कार्य।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा अपने स्थाई सेवा प्रकल्प एकादशी पर गौशाला में गौसेवा की गई। श्री माधव गौ सेवा उपचार केंद्र पर प्रभारी मुन्नी देवी जागेटिया के सानिध्य में विजया एकादशी पर गौ माता को चारा और गुड़ खिलाया गया व गौ उपचार केंद्र पर परिषद द्वारा रोपित पौधों की देखभाल की गई।
इस दौरान परिषद अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी,किशोर राजपाल ,सत्यनारायण जागेटिया,कृष्ण गोपाल कोगटा, मातृशक्ति लीला देवी गग्गड़,मीनाक्षी भाटिया आदि सदस्य उपस्थित थे।
भारत विकास परिषद द्वारा गौ उपचार केंद्र पर निरंतर सेवा और सहयोग प्रदान किया जा रहा है।