शाहपुरा सदर बाजार स्थित गोविन्द देव के मंदिर में आज भभक्तजनों और श्री राधे रानी सखी मंडल की भक्तमति सखियों ने फाग के भजनो की मीठी मनुहार, नृत्य और गुलाबी पंखुड़ियोसे ठाकुर जी संग फागोत्सव का आनंद लिया। पुजारी पंडित महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शेष चरण भी हर्षोल्लास के साथ मनाये जाएंगे। फूलो से खेलते धार्मिक भजन गाये व नृत्य किया