श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव बड़ी श्रद्धा और भावना से मनाया गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर द्वारा धन-धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव सोमवार को बड़ी श्रद्धा और भावना से मनाया गया। गुरुद्वारा साहिब में सुबह दीवान में श्री सहज पाठ साहिब जी की समाप्ति व कीर्तन दरबार और कथा भाई साहब भाई अमरजीत सिंह जी बूंदी वालो ने बताया गुरु गोबिन्द सिंह सिखों के दसवें और अंतिम गुरु थे। श्री गुरू तेग बहादुर जी के बलिदान के उपरान्त 11 नवम्बर सन् 1675 को 10 वें गुरू बने। आप एक महान योद्धा, चिन्तक, कवि, भक्त एवं आध्यात्मिक थे। बीबी हरप्रीत कौर, बीबी मुस्कान कौर संगत को कीर्तन से संगत को निहाल किया। गुरु महाराज का अटूट लंगर संगत में वितरित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा, संरक्षक व पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा, कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा, सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा, पत्रकार तरनदीप सिंह टुटेजा , जोगिंदर सिंह, नंदलाल तीर्थवानी, हेमंत पेशवानी, दुर्गा केलानी, एडवोकेट गुरप्रीत कौर, भावना कौर, गुरचरण कौर, रजनी कौर, मनजीत कौर,सनी, कमलेश कुमार,प्रेम शर्मा, कमलेश कुमार सुरोलिया ,मधु बाला,आलोक पवार ,संदेश मेवाड़ा, राजवीर सिंह राठौड़, अंकित दाधीच,सौरभ राजपुरोहित, रवि राजपुरोहित ,कुलदीप शेखावत, आदि सदस्य मौजूद रहे। उक्त जानकारी ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा ने दी !
श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव बड़ी श्रद्धा और भावना से मनाया गया।
Leave a comment
Leave a comment