शाहपुरा पुलिस ने आल्टो कार से 29 किलो अवैध गांजा पकड़ा
13 लाख 50 हजार रूपये की मार्केट वैल्यू आंकी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत द्वारा जिला शाहपुरा के समस्त थानाधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनावों के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा एवं वृत्तधिकारी रमेश चन्द्र तिवाडी के सुपरविजन में महावीर प्रसाद शर्मा नि०पु० थानाधिकारी पुलिस थाना शाहपुरा द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की जब्ती कर प्रभावी कार्यवाही की गयी।
शाहपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत ने बताया कि
आज जिला डीएसटी टीम प्रभारी गोपाल हैड कानि 844 की सुचना पर थानाधिकारी महावीर प्रसाद पु०नि० द्वारा मय जाब्ते के तस्वारीया गांव के बाहर ईटमारीया गांव
की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाकाबन्दी शुरू की गयी। नाकाबन्दी के दौरान ईटमारीया की तरफ से एक अल्टो कार नम्बर आर जे 51 सीए 4552 आती दिखाई दी, अल्टो कार के चालक द्वारा पुलिस जाब्ते को देख कर अल्टो कार को वापस घुमाने की कोशिश करने लगा मगर रोड चौडाई कम होने के कारण चालक अल्टो कार को घुमाता तब तक पुलिस ने अल्टो गाडी को चारों ओर से घेरा डाल पकड़ लिया तथा चालक से पुछने पर कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया व कार चालक से अपना नाम कालु पिता गोकुल बैरवा उम्र 36 साल निवासी तस्वारीया थाना शाहपुरा जिला शाहपुरा होना बताया जहां गाडी की नियमानुसार तलाशी ली गयी तो दो कट्टों में गांजा भरा हुआ मिला, अल्टो कार के चालक से गांजे के परिवहन करने का लाईसेन्स व परमिट नही था ।अवैध गांजे का वजन किया गया जो कुल वजन 27 किलोग्राम होना पाया गया,जिसकी मार्केट वेल्यू13 .50 लाख रूपये आंकी गयी मौके पर अवैध गांजे को जब्त कर अभियुक्त कालु पिता गोकुल बैरवा उम्र 36 साल निवासी तस्वारीया को गिरफ्तार किया । घटना में
प्रयुक्त अल्टो कार को जब्त कर लिया .
पुलिस टीम के सदस्य शामिल थे —
महावीर प्रसाद पु०नि० थानाधिकारी
राजकुमार उ०नि० माया देवी उ०नि० अरविन्द कानि 2115
आशाराम कानि 1873 , देवेन्द्र कानि 2016 , नरेन्द्र कानि चालक 1527 , गोपाल हैड कानि० 844
. गोरीलाल कानि0 2237 अर्जुन कानि0 99 उपस्थित थे