*लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत सरल ऐप पर रजिस्ट्रेशन ओर नामों ऐप डाउनलोड कराया*
*प्रधानमंत्री मोदी के 400पार के संकल्प को पूरा करेंगे – राजेंद्र बोहरा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
*लाभार्थी संपर्क अभियान मंडल शाहपुरा* आज शाहपुरा मंडल के वार्ड नंबर 12 में नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, लाभार्थी संपर्क अभियान संयोजक जितेंद्र पाराशर सह संयोजक चीनू वैष्णव नगर उपाध्यक्ष महावीर माली, कैलाश धाकड़, पार्षद भगवती प्रसाद शर्मा पार्षद स्वराज विट्ठल शर्मा घीसा लाल माली, नवल सोनी, सीताराम बेरवा, देवकिशन गुर्जर, बसंत वैष्णव, संजय पोरवाल, अमित पोरवाल, सोनाली पोरवाल अन्य कई लोगो ने केंद्र की योजना से जुड़े लाभार्थियो से सम्पर्क किया और प्रदेश कार्यालय से जारी नंबर पर मिस कॉल करवाया और सरल ऐप पर उनका रजिस्ट्रेशन किया और नमो ऐप डाउनलोड करवाया और लोकसभा चुनाव के लिए अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद किया और मोदी जी को भारी बहुमत से प्रधान मंत्री बनाने का संकल्प लिया।