शाहपुरा में मिले तीन हैंड ग्रेनेड शहर में मची अफरातफरी
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा के पास मोडा की नाडी में नरेगा श्रमिकों द्वारा की जा रही खुदाई के दौरान तीन हथगोले मिलने से हड़कम्प मच गया। यह तो गनीमत रही कि हथगोले से कुछ समय तक महिला खेलती रही लेकिन मेट की सतर्कता से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस तीनों हथगोलों को सुरक्षित रखवाया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा नरेगा योजना के तहत मोडा की नाडी में खुदाई करवाई जा रही थी इसी दौरान एक के बाद एक तीन हथगोले मिले। पहले तो श्रमिकों ने इसे लोहे की गेंद समझकर खेलना शुरू कर दिया। लेकिन मेट की नजर पडने पर नगर पालिका चेयरमेन और पुलिस को सूचना दी। मौके पर शाहपुरा पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा मौके पर पहुंची और हथगोलों को देखकर उन्हें सुरक्षित रखवाया। कुछ और खुदाई भी करवाई लेकिन वहां इन तीन हथगोलों के अलावा कुछ भी नहीं मिला है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इन हथगोलो को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्तों को बुलवाया गया है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये गोले कितने पुराने और किसके द्वारा यहां छुपाये गए है।