भाविप शाखा व सिंधी नवयुवक मंडल के प्रयासों से मरणोपरांत नेत्रदान हुआ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में भारत विकास परिषद एवं सिंधी नवयुवक मंडल के संयुक्त प्रयासों से स्वर्गीय श्याम पारपयानी के पुत्र जितेंद्र पारपयानी के निधन पर नेत्रदान कराया गया। माता श्रीमती द्रोपदी की सहमति पर अजमेर आई बैंक सोसायटी द्वारा नेत्रदान प्रक्रिया संपादित की गई।
इस दौरान प्रेरक प्रभारी गुलशन हेमनानी, किशोर राजपाल, सुगंन चंद् जैसवानी , नवयुवक मंडल के सुनील मैठानी, भारत चांदवानी, मुकेश मैठानी , प्रकाश किशनानी, मूलचंद बुलानी, भरत गवलानी आदि थे। परिषद द्वारा अभिभावक मामा बंशी लाल रामचंदानी और परिवार का आभार ज्ञापित किया गया।