*जिले की सातों विधानसभाओं में भाजपा के 39 मंडल प्रभारियों की घोषणा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 28 मार्च । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी के निर्देशानुसार एवं भीलवाड़ा लोकसभा प्रभारी हीरालाल नागर, लोकसभा सह प्रभारी गजपाल सिंह राठौड़ तथा भीलवाड़ा जिला प्रभारी रतनलाल गाडरी की सहमति से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा ने भीलवाड़ा जिले की सातों विधानसभाओं के 39 मंडल प्रभारियों की घोषणा की है।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि मांडलगढ़ विधानसभा अंतर्गत प्रेम विश्नोई, माण्डलगढ़ नगर, राकेश पत्रिया माण्डलगढ़ ग्रामीण, सत्यनारायण शर्मा (बांकरा) बिजौलिया, अनमोल पाराशर महुआ, बालूलाल आचार्य (हलेड़) नन्दराय, शाहपुरा विधानसभा में पियुष मेवाड़ा शाहपुरा नगर, भैरू पाराशर शाहपुरा ग्रामीण, सुरेन्द्र सुवालका, बनेड़ा, नन्दकिशोर राजपुरोहित, फुलिया, ज्योति आशीर्वाद, रायला, मांडल विधानसभा में मधु शर्मा माण्डल, नरेन्द्र सोनी, सुवाणा, भगवान कुमावत, करेड़ा, नाथू गाडरी, बागोर, शिव अरोड़ा, ज्ञानगढ़ एवं जितेन्द्र शर्मा को मंगरोप मंडल में प्रभारी नियुक्त किया गया है ।
इसी प्रकार भीलवाड़ा विधानसभा में विजेन्द्र सिंह (पोलू बना) सुभाष मंडल, भंवर सिंह गेन्दलिया, शास्त्री मंडल, किरण सिंह, गणेश मंडल, रेखा परिहार, प्रताप मंडल, सहाड़ा विधानसभा में कल्पेश चौधरी, सहाड़ा ग्रामीण, धर्मीचन्द जीनगर, गंगापुर नगर, प्रकाश कोठारी, गंगापुर ग्रामीण, भरत सिंह राठौड़, रायपुर, ऋतुशेखर शर्मा, मोखुन्दा, राजेन्द्र तिवाड़ी, को कारोई, किशन पटवारी, हमीरगढ़, जहाजपुर विधानसभा में हितेन्द्र राजौरा, जहाजपुर नगर, बजरंग सिंह राणावत जहाजपुर ग्रामीण, देवेश शर्मा, शक्करगढ़, प्रभु जाट, गाडोली, मुकेश शर्मा (देबू), कोटड़ी, कैलाश सुखवाल, पारोली, आसींद विधानसभा में रामस्वरूप गुर्जर, आसीन्द नगर, रामेश्वर जाट, आसीन्द ग्रामीण, भोपाल सिंह पुरावत, ब्राह्मणों की सरेरी, कमल सिंह पुरावत, हुरड़ा, विजय पोखरना, गुलाबपुरा, शंकर जाट (हरणी), बदनौर मंडल के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।