पौधारोपण कर मनाया दादी ने पोती का जन्मदिन, दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
(दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा)
पर्यावरण को शुद्ध व साफ सुथरा रखने की मंशा से रायला के रीको एरिया में लीला देवी सुवालका ने अपनी पोती सृष्टि सुवालका के चौथे जन्मदिवस के अवसर पर गुरुवार को पौधरोपण किया तथा पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडे बांधकर पोती का जन्मदिन मनाया।
सुवालका ने कहा कि फिजूलखर्ची की जगह हमें ऐसे समाजिक कार्य करके बच्चों की खुशियां बनानी चाहिए। बच्चों के हाथों से लगाए पौधे पेड़ का रूप धारण करके हमें ठंडी छाव देंगे। उन्होंने कहा कि आज बढ़ती गर्मी का कारण हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से जंगलों का खत्म होना व विकास कार्यों के लिए पेड़ों की कटाई करना है। विकास कार्यों के लिए काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे तो हमें स्वच्छ साफ सुथरा वातावरण मिलेगा। पेड़ पौधे हमें प्राण वायु देते हैं, जो हमारे जीव जगत के लिए बेहद जरूरी है। पिछले वर्षों कोरोना महामारी के समय कुदरत ने हमें बता दिया कि अगर हम कुदरत के साथ छेड़छाड़ करेंगे तो इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ेगा। इसलिए पेड़ पौधों की हमें रक्षा करनी। साथ ही सुवालका ने लोगों से अपील की है कि हमें कम से कम हमें अपने परिवार में बच्चों के जन्मदिन जैसे शुभ अवसरों पर उनके नाम का एक पौधा लगाना चाहिए। सुवालका के चित परिचित रिश्तेदारों ने भी इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।