हृदय घात बचाव हेतु आमजन को किया जागरूक
रोडवेज बस स्टैंड पर तीसरा निशुल्क महेश आरोग्य किट वितरण
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 28 मार्च
दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा द्वारा रोडवेज बस स्टैंड पर आज प्रातः सर्व समाज के लिए तीसरा शिविर लगाकर हृदय घात के बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जिसके तहत निशुल्क महेश आरोग्य किट वितरण किए गए रोडवेज बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर पर आने जाने वाले हर यात्री को हृदय घात से बचाव के लिए जागरुक कर निशुल्क किट वितरण किया गया
देवेंद्र सोमानी एवं कार्यक्रम प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी रोडवेज प्रबंधक हेमराज मीणा ,पूर्व प्रबंधक ओमप्रकाश चेचानी ,रंग लाल मीणा, कृष्ण गोपाल जागेटिया,ओमप्रकाश गट्याणी ने भगवान महेश के द्वीप प्रज्वलन कर महेश आरोग्य किट का वितरण का शुभारंभ किया
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष चेचानी ने कहा कि महेश आरोग्य किट की सभी को विस्तृत जानकारी देकर गांव में जाने वाले यात्रियों में जागरूकता फैलाई गई
इस अवसर पर छीतरमल बाहेती ,रमेश राठी ,रामकिशन सोनी, महेंद्र काकानी ,राजेंद्र भदादा, अभिजीत शारदा, प्रहलाद राय लढ्ड़ा,श्रवण समदानी, सत्यनारायण सोमानी, लक्ष्मी नारायण काबरा, राजेंद्र समदानी, कैलाश मुन्दडा, ओम लढ्ड़ा, सुरेश जाजू ,राजेंद्र गन्दोडिया उपस्थित थे