फूलडोल महोत्सव मेला परिसर में मतदाता जागरूकता के पोस्टर लगाए।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
नगर परिषद शाहपुरा के तत्वावधान में आयोजित फूलडोल महोत्सव में सहायक रिटर्निंग अधिकारी निरमा विश्नोई एवं स्वीप प्रभारी ईश्वर लाल मीणा के निर्देश पर स्वीप कला जत्था टीम के अशोक कुमार शर्मा, दिनेश जांगीड़, भगवान गोस्वामी, शिव चरण शर्मा, कैलाश कोली एवं भगवती जीनगर आदि ने मेला परिसर में मतदाता जागरूकता स्टाल लगाई तथा नगर परिषद कंट्रोल रूम एवं पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मतदान के प्रति जागरूक करने वाली थीम पर बने बैनर पोस्टर लगाए । नगर परिषद आयुक्त राम किशोर के सहयोग से निर्वाचन आयोग द्वारा प्रसारित मतदाता जागरूकता का संदेश प्रसारित किया कर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को आगामी 26 अप्रैल 2024 लोकसभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।