*रात्रि जागरण के लिए गाजबाजो के साथ निकले पीठाधीश*
*आचार्य के सम्मान में श्रद्धालुओं ने बिछाए पलक पांवड़े*
शाहपुरा अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश जगतगुरु आचार्य रामदयाल महाराज 6 दिवसीय फूलडोल मेले के समापन की रात रामनिवासधाम से रात्रि जागरण के लिए अपने भक्तों के साथ गाजेबाजों से निकले।
रात्रि जागरण के लिए मेला परिसर में होकर गुजरने पर मेला परिसर की फिज़ा ही बदल गई। मेला घूमने आए सैंकड़ों नगरवासी आचार्य के स्वागत सम्मान में पलक पांवड़े बिछा दिए। लोग दंडवत प्रणाम करते नजर आए। अंत में आचार्य अपने अनुरागियों के लवाजमे के साथ रामचरण द्वार से प्रवचन पंडाल में पहुंचे जहां रात्रि जागरण शुरू हुआ। यह जागरण भोर तक चलेगा।