*भाजपा का चुनावी शंखनाद कल, लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल दाखिल करेंगे नामांकन*
*मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश सहप्रभारी विजया रहाटकर करेंगे विशाल आमसभा को संबोधित*
*भीलवाड़ा लोकसभा की आठों विधानसभाओं से हजारों कार्यकर्ता आएंगे*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 3 अप्रैल । भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय आजाद चौक में प्रातः 9.30 बजे आयोजित विशाल आमसभा को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सहप्रभारी विजया ताई रहाटकर सहित कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि विशाल नामांकन सभा में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सहप्रभारी के साथ ही लोकसभा सह प्रभारी गजपाल सिंह राठौड़, जिला संगठन प्रभारी रतनलाल गाडरी, सांसद सुभाष बहेड़िया, लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, बूंदी जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, जिला प्रमुख बरजीदेवी भील, विधायक उदयलाल भडाणा, गोपाल खंडेलवाल, लालाराम बैरवा, गोपीचंद मीणा, लादूलाल पीतलिया, जब्बरसिंह सांखला, विधायक प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी, लोकसभा संयोजक शक्तिसिंह कालियास सहित कई वरिष्ठ नेताओं की भी विशिष्ट उपस्थिति रहेगी।
नामांकन कार्यक्रम एवं विशाल आमसभा को ऐतिहासिक सफल बनाने के लिए भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभाओं से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता आजाद चौक पहुंचेंगे और लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में भाजपा के इस चुनावी शंखनाद के साक्षी बनेंगे। इससे पूर्व आमसभा स्थल आजाद चौक में आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं का लोकसभा सहप्रभारी गजपाल सिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, सभापति एवं विधानसभा समन्वयक राकेश पाठक ने जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अंकुर बोरदिया, सुरेंद्रसिंह मोटरास, गोपाल डाड, विनोद झुर्रानी, मनोज बुलानी, मनीष जांगिड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*पार्षदों की बैठक आयोजित -* नामांकन सभा की तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय पर शहर के सभी भाजपा पार्षदों की बैठक लोकसभा सहप्रभारी गजपाल सिंह राठौड़, लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, सभापति राकेश पाठक, पूर्व सभापति मुकेश शर्मा के सानिध्य में आयोजित हुई। बैठक में सभी पार्षदों से अपने अपने वार्डों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सभा में लाने का आह्वान किया गया, साथ ही लोकसभा चुनाव में अपने वार्ड के प्रत्येक बूथ से भाजपा को विजय दिलाने की रणनीति तैयार करने के दिशा निर्देश दिए।