पीपल की पूजा कर सुनी दशामाता की कथा
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
जिलेभर में चैत्र कृष्ण पक्ष दसवीं के अवसर पर शनिवार को महिलाओं ने दशा माता का व्रत रखकर पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर विशेष तौर से पीपल के पेड़ के पास पूजन कथा श्रवण किया गया। दशा माता व्रत को लेकर सवेरे से ही पूजा स्थल पर महिलाओं की भीड़ रही। महिलाओं ने पूजन कथा श्रवण के बाद व्रत खोला।
शाहपुरा शहर में रामनगर में दशामाता के पूजन का पर्व शनिवार को पूर्ण श्रद्धा विश्वास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने पीपल के पेड़ का पूजन कर दशामाता की कथा सुनी तथा घर की दशा और श्रद्धा को अच्छी रखने की कामना भी की। इससे पूर्व महिलाओं ने पीपल वृक्ष की कुमकुम अक्षत लगाकर पूजा-अर्चना की। शहर में रामनगर कॉलोनी ,खानिया का बालाजी, रावला घाट मंदिर, कलिंजरी गेट, पंचायत समिति सहित विभिन्न जगहों पर महिलाओं का तांता लगा रहा।