*कुंवर गगन सिंह राजपूत का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया*
भरतपुर/भीम सिंह राजपूत! युवा नेता कुंवर गगन सिंह राजपूत पत्रकार भीम सिंह राजपूत के पुत्र का जन्मदिन आज बड़े धूमधाम के साथ मनाया कुंवर गगन सिंह राजपूत ने सबसे पहले अपने आराध्या श्री गिरिराज महाराज कैला देवी मैया की आराधना के साथ आशीर्वाद लिया वही अपने बुजुर्ग एवं माता-पिता का आशीर्वाद लेने के बाद केक काटा जिसके बाद गौ माता को चारा खिलाया 19 वर्षीय युवा नेता कुंवर गगन सिंह राजपूत में अभी से समाज सेवा की झलक देखने को मिलती है जिसमें वह हमेशा गरीबों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं ब्लड डोनेशन में भी सहयोग के लिए तैयार रहते हैं उनके जन्मदिन पर परिवार जनों सहित मित्रगणों ने जन्मदिन के अवसर पर साफा माला पहनाकर 20 वे वर्ष मे प्रवेश करने पर ईश्वर से लंबी उम्र एवं उज्जवल भविष्य की कामना की व बधाई दी