चेटीचंड महोत्सव की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई।
=====
ग़ुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सिन्धी समाज ने ईष्टदेव भगवान झूलेलाल जी का जन्म जयंती महोत्सव
चेटीचंड पर्व हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा। गुरुवार को सिंधु भवन में पंडित भगवान दास सुनील शर्मा ने झंडा पूजन करवाया व आयोलाल झूलेलाल की गूंज के साथ झूलेलाल मंदिर में झंडा चढ़ा कर महोत्सव का विधिवत शुभारंभ कियागया। इस दौरान पूज्य सिंधी पंचायत सेवा समिति व नवयुवक मंडल के किशोर राजपाल, जीवतराम मैठाणी, दयालदास पेशवानी, घनश्याम जेठवानी, चेतन भूरानी, गुड़ु दिनवानी, खानचन्द गवलानी, नन्दलाल तीर्थवानी, टीकम हेमनानी, प्रकाश किशनानी, गुलशन हेमनानी, सुनील मैठाणी, मुकेश मैठाणी, बन्टी चांदवानी, हरीश गनवानी, हरीश छतवानी, कमलेश जेठवानी, लोकेश पेशवानी, हीरानन्द किशनानी, सोनी सिंधी , नीलकमल, व महिला मंडल की सदस्य मौजूद रही। सिंधी समाज के तत्वावधान में महोत्सव के तहत निःशुल्क तीन दिवसीय योग एवं परामर्श शिविर दिनांक 05 अप्रैल से 07 अप्रैल तक आयोजित होगा। जिसमे एक्यूप्रेशर और प्राकृतिक चिकित्सा साँय साढ़े चार बजे से छ: बजे तक सिंधु भवन में होगी, जिसमें आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रमाणित योग चिकित्सक योग आचार्य हेमन्त कुमार आर्य परामर्श देंगे।