राजकुमार रोत को ऊंट पर बैठकर नामांकन करना पड़ा महंगा
चुनाव आयोग ने दिया नोटिस BAP पार्टी पदाधिकारी बोले की यह लोकतंत्र की हत्या
बाँसवाड़ा – राजस्थान
रिपोर्ट – प्रमोद कलाल
बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा चुनाव मे ऊंट पर सवार होकर राजकुमार रोत नामांकन करने पहुचे BAP प्रतियासी रोत को ऊंट पर चढ़कर नामांकन करना महगा पड़ गया.भाजपा के जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल ने कहा कि तेज गर्मी मे BAP प्रतियासी राजकुमार रोत बेज़ुबान जानवर पर सवार होकर आए जो पशु क्रूरता दर्शाता है इसी बहाने भाजपा ने पशु क्रूरता करार देते हुए BAP पर जमकर हमला बोला.भाजपा का हमला और बढ़ते विरोध और सियासी गलियारों मे चुनाव आयोग को करी शिकायत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत आदिवासो पार्टी के राजकुमार रोत नोटिस दिया इसके बाद BAP पार्टी के पदाधिकारी हेमंत राणा ने नोटिस पर सवाल खड़ा करते हुए भाजपा पर हमला बोला बोले चुनाव आयोग दवाब मे काम कर रहे राजस्थान मे कांग्रेस भाजपा के उम्मीदवारों ने भी ऊंट पर बैठ कर नामांकन करने आए थे तो फिर अकेले राजकुमार रोत को नोटिस क्यों.
बाईट -हेमंत राणा पूर्व विधानसभा प्रतियासी.
बाईट.- इंद्रजीत सिंह यादव जिला निर्वाचन अधिकारी