मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर राजस्थान का घुमंतू समाज करेगा इस बार भाजपा को रिकाॅर्ड तोङ मतदान—— *प्रदेश संयोजक रामधन सांसी*
विजय संकल्प सामाजिक जनसंपर्क के तहत घुमंतू सम्मेलन का आयोजन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 8 अप्रैल
विजय संकल्प सामाजिक जनसंपर्क के अंतर्गत आज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल (प्रदेश महामंत्री भाजपा) के समर्थन में भाजपा कार्यालय पर आज घुमंतू सम्मेलन जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
घुमन्तु सम्मेलन में मुख्य अतिथि घुमंतू प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक एडवोकेट रामधन सांसी ने कहा कि कोरोना काल के समय एक ओर पूरे भारत की जनता घरों से बाहर नहीं निकल रही थी और आमजन विपरीत परिस्थितियों से जूझ रहा था वहीं दूसरी ओर राजस्थान की पूर्व कांग्रेस सरकार ने झुग्गी_ झोंपड़ी में रहने वाले घुमंतू समाज के आशियाने तोड़कर बेघर कर उन पर दोहरी मार करी । इस बार भाजपा को मतदान करने के लिए घुमंतू समाज पूरी तरह मन बना चुका है।
भागचंद झाझावात के अनुसार जिस तरह विधानसभा चुनाव 2023 में भीलवाड़ा जिले से कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली इस तरह घुमंतू समाजो को एक होकर के भारी बहुमत से लोकसभा चुनाव जिताना है ।
प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सदस्य राजकुमार मालावत ने सभी को एकजुट रहने का आह्वान किया ।
साथ ही सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के स्वरूपगंज औद्योगिक क्षेत्र में बंजारा बस्ती, भीलवाड़ा शहर के रंगास्वामी, कालबेलिया बस्ती, सुभाष मंडल गाड़िया लुहार बस्ती में जनसंपर्क किया ।
राजस्थान के विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु समुदाय के हित एवं कल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी कटिबद्ध है एवं अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से घुमन्तु समुदाय लाभान्वित हो रहा है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार राजस्थान का विमुक्त, घुमन्तु अर्धघुमंतु समुदाय नरेंद्र मोदी के 400 पार के आंकड़े में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने लिए संकल्पबद्ध है, ऐसा सभी ने आज भरोसा दिलाया, क्योंकि मोदी जी अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की चिंता करते हैं और गरीब कल्याण के लिए सदैव प्रयासरत हैं।।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा जी, प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजकुमार मालावत , जिला संयोजक भागचंद झांझावत , राजकुमार बागरिया , प्रकाश रंगास्वामी , महावीर, रतनलाल बागरिया, हरदेव बागरिया ,मोतीलाल नायक, कालू जी रंगा स्वामी प्रहलाद नायक, प्रकाश रंगा स्वामी, मांगीलाल बंजारा ,महेंद्र बंजारा, धर्मदास कालबेलिया, बालू दास रंगा स्वामी ,लाड्डू दास रंगास्वामी, सहित अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे ।।