कलिंजरी गेट युवा शक्ति एवं धाकड़ समाज द्वारा 82 यूनिट हुआ रक्तदान…..
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
धाकड़ समाज के पदाधिकारी रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि श्री ठाकुर बाबा मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 82 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमें धाकड़ समाज एवं युवा शक्ति कालिंजरी गेट का भरपूर सहयोग रहा । ब्लड परीक्षण महात्मा गांधी चिकित्सालय टीम भीलवाड़ा द्वारा किया गया । शिविर में उपस्थित राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़, आत्माराम वैष्णव,रामप्रसाद धाकड़ ,कैलाश धाकड़ ,निरंजन सोनी ,बालू राम धाकड़, राजेश धाकड़ ,सत्यनारायण धाकड़ ,जय किशन धाकड़, देवीलाल धाकड़ ,मोहन धाकड़ ,शंकर लाल धाकड़, लक्ष्मी नारायण धाकड़ ,कालू धाकड़ ,मोनू सेन, मुकेश प्रजापत, सोहन धाकड़ , हरनाथ धाकड़, सांवरा धाकड़, रतन धाकड़ आदि कई कलिंजरी गेट के युवा प्रबुद्ध जन एवं धाकड़ समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे