भीलवाड़ा जिले में सुशासन स्थापित होगा
– अग्रवाल
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा –
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल आज हिण्डोली विधानसभा के दौरे पर रहे।
लोकसभा मीडिया प्रभारी विनोद झुर्रानी ने बताया कि भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने हिण्डोली विधानसभा की सभाआंे को सम्बोधित करते हुये कहा कि भीलवाड़ा जिले में भाजपा सुशासन स्थापित करेगी। भीलवाड़ा जिले को भारतवर्ष में अग्रणी श्रेणी में लाकर विश्व पटल पर भीलवाड़ा का नाम सुशोभित करने की गारण्टी प्रदान करता हूँ।
मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भी सभा को सम्बोधित करते हुये आमजन को आश्वासन किया कि भाजपा विकास का पर्याय है। भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग को साथ लेकर चलती है।
लोकसभा प्रत्याशी ने हिण्डोली विधानसभा की उमर, पगारा, काछोला, जजावर, सिसोला, बाछोला, सुवानिया, राजलावता, फुलेटा, खानपुरा, चेता, हिण्डोली में सभाओं का आयोजन कर आमजन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की व सघन जन सम्पर्क किया।
जन सम्पर्क के दौरान विधायक शौकीन राठौड़, कृष्णा माहेश्वरी, बाबूलाल, सीताराम सैनी, ओम, भैरूलाल माहेश्वरी, मनीष मीणा, जगदीश मीणा, रामेश्वर मीणा, सुरेन्द्र नागर, प्रभुलाल सैनी, पुखराज जैन, शक्ति सिंह आशावत, कल्याण सिंह मेन्दी, पोखरलाल नागर, हेमराज नागर, पदम नागर, शक्ति सिंह हाड़ा, ओम पाराशर सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं उद्योगपति उपस्थित थे।