शाहपुरा जिले में एसपीएल -4 का आयोजन 26 मई से
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के स्वास्तिक क्रिकेट ऐकेडमी द्वारा शाहपुरा मै दूसरी बार स्वास्तिक प्रीमियर लीग-4 का आयोजन दूधिया रोशनी मे 26 मई से रात्रिकालीन मे आयोजित होगा जानकारी के अनुसार वेद प्रकाश सुथार ने बताया कि लीग आईपीएल की तर्ज पर 10 टीम मालिक क्षेत्र के चयन के लिए आवेदन लिए गए व टीम मालिक भाग लेंगे। साथ ही आयोजन सीमित का भी गठन किया गया जिस मे आयोजन सचिव महाव्रत गौतम सिंह चौहान को नियुक्त किया गया अन्य सिमितिया बनाई गई। आयोजन सिमिति ने तैयारिया आरंभ कर दी है भव्य रूप देने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। आयोजन मे इस बार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के भी शाहपुरा आने की पूरी संभावना है