*सेवा कार्य के लिए सदैव अग्रणी रहे लियो साथी – लियो बहु प्रांतीय अध्यक्ष शिवम अग्रवाल*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
लियो बहुप्रांत 3233 के लियो बहुप्रांतीय एडवाइजर लियो लोकेश हजारिका एवं लियो बहुप्रांतीय अध्यक्ष लियो शिवम अग्रवाल के अल्पप्रवास के दौरान शनिवार को प्रथम बार बिजयनगर आगमन पर लियो क्लब बिजयनगर रॉयल एवं लियो क्लब बिजयनगर क्लासिक यूथ सदस्यों द्वारा उनका माला, साफा,शॉल व प्रभु श्रीराम की तस्वीर देकर भव्य स्वागत- अभिनंदन किया गया। लियो बहुप्रांतीय सोशल मीडिया डायरेक्टर लियो अक्षत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को बहुप्रांतीय एडवाइजर हजारिका एवं बहुप्रांतीय अध्यक्ष अग्रवाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इसके चलते सभी सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार हुआ। कार्यक्रम के दौरान लियो बहुप्रांतीय अध्यक्ष अग्रवाल ने 17 से 19 मई को उदयपुर होटल लाभ ग्रह रिसोर्ट एंड पैलेस में लियो बहु प्रांत 3233 के द्वारा आयोजित लियो कन्वेशन 2024 कार्यक्रम के बारे मे बताते हुए कन्वेंशन में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी एवं स्थानीय दोनों क्लब सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में कन्वेंशन में आने का आह्वान एवं सभी सदस्यों को प्रेरित भी किया। कार्यक्रम के दौरान बहुप्रांतीय अध्यक्ष अग्रवाल एवं बहुप्रांतीय एडवाइजर हजारिका ने लियो बहुप्रांत 2024 की पिन लगाकर सभी सदस्यों का सम्मान किया ।
कार्यकम में प्रांत 3233 ई2 के प्रांतीय लियो कोर्डिनेटर अमित लोढ़ा, लियो प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चोपड़ा, लियो प्रांतीय सचिव अरिहंत बंब, लियो कंविनर अनिल भंडारी,विजयनगर रॉयल अध्यक्ष सीए मोहित कावड़िया,सचिव संस्कार जैन, विजयनगर क्लासिक अध्यक्ष सीए प्रशांत बडजात्या,शुभम चोपड़ा, रोहित बुरड़,अर्पित मित्तल,नितिन रूनवाल, प्रिंस नाबेड़ा,विर्मश जैन सहित कई सदस्य मौजूद रहे।