चार दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन 5 से
इनर व्हील क्लब बूंदी एवं भीलवाड़ा का रहेगा सहयोग
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 3 मई
श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसाइटी के तत्वाधान तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन 5 से 7 मई तक आयोजित होगा
इस बार के नेत्र शिविर में इनर व्हील क्लब बूंदी एवं इनर व्हील क्लब भीलवाड़ा का विशेष सहयोग रहेगा
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 5
मई को प्रातः 9:30 बजे अपना घर वृद्धाश्रम में डॉ कृष्णा हेडा वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा रोगियों को परामर्श दे,विभिन्न जांचे ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जाएगी, 6 मई को स्पर्श हॉस्पिटल, टंकी के बालाजी के सामने चयनित रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाएंगे, 7 मई को रोगियों को निशुल्क दवाईया व चश्मे वितरित किए जाएंगे, 8 मई को रोगियों को पुन जांच के लिए देखा जाएगा