सेन समाज ने निकाली सेनमहाराज की शोभायात्रा
सेन जयन्ती पर हुए विविध सेवा कार्य आयोजन
भीम 05 मई रविवार को सेन महाराज जयन्ती समारोह समिति भीम के तत्वाधान में सेन समाज के द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किये। रविवार को सेन समाज के द्वारा सेन महाराज जयन्ती को उत्सव पूर्वक मनाया। समाजजनो द्वारा एक दूसरे को बधाई दी। सुबह से सेन समाज के द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन किये गए। सेन समाज द्वारा न्याय मार्ग तहसील रोड स्थित एक निजी वाटिका में सेन महाराज शिव ताण्डव राम भक्त बालाजी सहित विभिन्न झांकिया सजाई गयी। साय काल सेन समाज के विशाल जन समूह के साथ शहर में मुख्य मार्गाे मानारावजी का वास पुराना बँगला तहसील रोड देरासरिया गली बैंक ऑफ़ बड़ोदा के सामने से हनुमान मंदिर इन्द्रा चौक तेरापंथ भवन ट्रक चौराहा बस स्टैण्ड पुलिस थाना सर्किट हाऊस उप जिला चिकित्सालय मार्ग बदनोर चौराहा से निकाली गयी। इस दौरान समाज जनों को द्वारा ढोल नगाड़ो बैण्ड बाजो डीजे आदि के साथ नाचते गाते देखे गए। शोभायात्रा के दौरान भीम पुलिस एवं यातायात पुलिस का जाब्ता तैनात रहा।कार्यक्रम में विधायक हरि सिंह रावत ने बतौर अतिथि शिकरत की। अध्यक्ष गौतम लाल सेन के निर्देशन में समाज के युवाओं ने विभिन्न सेवा कार्य किये इस दौरान प्रकाश सेन ताल पार्षद डाल चन्द भैरू लाल हितेश कुमार राजू सेन प्रहलाद कुमार राधेश्याम अधिवक्ता गोपी लाल सेन सहित भारी जनसमूह मौजूद था।
एक दिवसीय योग प्रशिक्षण सम्पन्न
भीम 05 मई आयुर्वेद विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग एवं ज़िला प्रशासन के निर्देशन में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यशाला उप जिला चिकित्सालय में सम्पन्न हुई समारोह में खण्ड आयुर्वेद प्रभारी आयुर्वेद कंपाऊडर इन्द्र सिंह की मौजूदगी उप निदेशक डा. मुख्तियार सिंह के सुपरवीजन में सम्पन्न हुआ। योग प्रशिक्षक राजू वैष्णव एवं अनुराधा वैरागी ने आँगनबाडी कार्यकर्ताओ सहित महिला वर्कर्स को योग की बारीकियो के बारे में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक राजू वैष्णव एवं अनुराधा वैरागी ने आज की जीवन आधुनिक शैली के चलते अपने आप परिवार समाज गाँव ढाणी कस्बे को स्वस्थ बनाए रखे में योग का महत्त्व बताया। विभिन्न रोगों में दवाईयों के साथ सहायक चिकित्सा के रूप में विभिन्न योगिक क्रियाओं पर प्रकाश डाला। अनुराधा वैष्णव में महिलाओं को घर परिवार की भागमभाग में टाईम मेनेजमेंट पर अपने आप को स्वस्थ रखने में योग का महत्त्व बताया। इस दौरान योग प्रशिक्षक राजू वैष्णव एवं अनुराधा बैरागी द्वारा ग्रीवा चालान, ताड़ासन, वृक्षासन, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, भुजंगासन ,शशांक आसन आदि प्राणायाम कराए गए। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता सहित पर्यवेक्षक छैला कँवर आदि मौजूद थे।