पक्षियों के लिए बांधे पानी के परिंडे।
-भारत विकास परिषद शाखा माँडल ने विधायक भडाणा के हाथों पहला परिंडा बंधवा की कार्यक्रम की शुरुआत।
भीलवाड़ा /बागोर :-
जल ही जीवन हैं को चरितार्थ करते हुए भारत विकास परिषद शाखा माँण्डल के सदस्यों ने मूक पक्षियों हेतु पानी के परिंडे बांध कर जलसेवा कार्य शुरू कर दिया हैं।
सुरेंद्र कुमार टेलर ने अवगत कराया कि ग्रीष्म ऋतु का आगमन हो चुका हैं ऐसे में आम इंसान बड़ी सहजता से अपना हलक तर कर लेता हैं मगर मूक पक्षियों को सहजता से जल नहीं मिल पाता हैं। पर इस भीषण गर्मी में भी मूक पक्षियों को सहजता से शीतल जल मिल सके इसके लिए भारत विकास परिषद की शाखा माँण्डल के सदस्यों ने आज क्षेत्रीय विधायक उदय लाल भडाणा व सरपंच संजय भण्डिया के हाथों पहला पानी का परिंडा बंधवा परिंडे बांधने के मिशन की शुरुआत की।
टेलर ने बताया की मूक पक्षियों के लिए धर्म तलाई (धोवनी नाडी), उपखंड कार्यालय, पंचायत समिति परिषर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के साथ ही कस्बे में अन्य छायादार जगह पर पानी के परिंडे बांधे गए साथ ही 21 परिंडों का वितरण भी किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा, सचिव कृष्ण गोपाल सेन, कोषाध्यक्ष कमलेश बिड़ला एवं परिषद सदस्य पवन मंडोवरा, हरिओम स्वर्णकार, सुरेंद्र प्रताप सुवालका, सुरेंद्र टेलर, वेद प्रकाश तिवाड़ी, विनोद जीनगर सहित कई सदस्य उपस्थित थे।