*शोभायात्रा निकाल धूमधाम से मनाई सेन जयंती
सामूहिक भोज का हुआ आयोजन*
जहाजपुर
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेन समाज द्वारा कस्बे में श्री श्याम महाराज की सेन जयंती शोभायात्रा निकाल बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई l सेन समाज के मनोज सेन ने बताया कि सेन समाज के आराध्य देव भगवान श्री श्याम महाराज की 721वा जन्म जयंती महोत्सव मनाया गया l जहां रविवार को प्रातः 7:00 से 10:00 बजे तक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई बाद प्रातः 10:00 बजे विधि विधान के साथ श्री श्याम महाराज की पूजा अर्चना व हवन किया गया और समाज के प्रतिष्ठित , बुजुर्गों को साफा पहनाकर सम्मानित किया गया l दोपहर को 3:00 बजे भगवान श्री श्याम महाराज की प्रतिमा की झांकी सजाकर शोभायात्रा निकाली गई जिसमें युवक युवतियां एवं महिलाएं पुरुष भगवान के मनमोहक भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे शोभायात्रा का कस्बे वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं जगह-जगह जल पान की व्यवस्था की गई l शोभायात्रा 3:00 बजे लंका मुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई जो कल्याण जी कामंदिर, जय सियाराम मार्ग, सदर बाजार, नौ चौक, घास भेरू चौराहा होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची जहां महा आरती के समाज का सामूहिक भोज का आयोजन हुआ l शोभायात्रा में जगदीश सेन, बनवारी सेन ,आनंद सेन, दुर्गा लाल सेन, विवेक सेन, सहित कई समाज जन मौजूद रहे l