माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वावधान गायो ,पक्षियों एवं चींटियों के लिए चारा,पानी एंव मोई डलवाई
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
तहसील माहेश्वरी महिला संगठन मंत्री विनीता अजमेरा ने बताया कि तहसील अध्यक्षा सुभद्रा जी हेडा कि अध्यक्षता में गायो को हरा चारा,पक्षियो के पानी के परिंडे बंधवाये,चिटटीयो के लिए मोई डलवाई तथा प्याऊ मे पानी डलवाने हेतु 1100/_रूपये कि रसीद कटवाई। उस समय प्रदेश संयुक्त मंत्री सुनीता मणियार संगठन कि निवर्तमान अथ्यक्षा विमला मारू,कंचन मूंदडा,शशि बांगड,मधु मारू,चंदा डोडिया ,शितल काबरा,लाड झंवर सरिता दाखेडाशकुतंला बंग संजू झंवर सीमा मूंदडा साधना बिड़ला दिलखुश काबरा आदि सदस्य मौजूद थी।